Pages

Followers

Wednesday, November 23, 2011

महंगाई का कारण

सरकार के अनुसार ... "बढती महंगाई का कारण लोगो का बढता जीवन स्तर है जिस कारण चीजों को मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम "... जाहिर है भई ... ३२ रुपये तो हर एक के पास है ... ऐसे में तो महंगाई बढनी ही थी !

3 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

मांग ज्‍यादा क्‍यों है
क्‍या बढ़ती आबादी के कारण
या चीजें कम होने के कारण

shikha varshney said...

और नहीं तो क्या...:)

दीपक 'मशाल' said...

aur badhte jeevan star ka kaaran hai asmaan salaries..

Post a Comment