Pages

Followers

Showing posts with label नरेंद्र मोदी. Show all posts
Showing posts with label नरेंद्र मोदी. Show all posts

Sunday, July 24, 2016

डिग्री का अटेस्टेशन जरूर करवाएँ

एक बार मैनपुरी दौरे के दौरान, एक छात्र ने मुलायम सिंह जी से शिकायत की : "सर जी, आप ने मैनपुरी को कटौती रहित बिजली सप्लाई के आदेश करवाए हुये हैं फिर भी बिजली नहीं आती ... हम लोगों की पढ़ाई नहीं हो पाती ... कुछ जुगाड़ हो जाती तो ..."

मुलायम सिंह जी : "हम नितीश कुमार जी से कह के कुछ इंतजाम करवाते हैं।"
 
छात्र: "बिजली का?"
 
मुलायम सिंह जी : "नहीं, तुम्हारी डिग्री का।"
 
छात्र: "वो तो ठीक है पर डिग्री केजरीवाल जी से अटेस्ट जरूर करवा देना, बाद में कोई लफड़ा नहीं चाहिए मुझे ... जैसा स्मृति जी या मोदी जी के साथ हुआ !!"

(कृपया लतीफ़े को लतीफ़ा समझ कर ही आनंद लें ... राजनीतिक भावनाओं के आहात होने की स्थिति में आप स्वंय जिम्मेदार होंगे !!)

Monday, May 9, 2016

कच्छों के छेद

वैज्ञानिकों के गहन शोध के बाद सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकला कि एक औसत भारतीय के कच्छे में कम से कम साढ़े तीन छेद तो जरूर होते ही है।

परंतु कुछ अति बुद्धिजीवियों ने इस निष्कर्ष पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हुए प्रत्येक व्यक्ति के कच्छे की अनिवार्य रूप से गहन जांच की मांग की।

किंतु वे यह भूल गए कि ऐसे में उन के कच्छों के छेदों का पूरा विवरण भी जांच के बाद प्रकाश में आएगा और हो सकता है कि ऐसे में उन के कच्छे उन की लाज़ न बचा पाएं।

न दूसरों के कच्छों के छेद गिनो न अपनी लाज़ उतरवाओ।

नोट :- आप से अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण को नेताओं के डिग्री विवाद से जरूर जोड़ कर देखें।

Saturday, May 17, 2014

बड़ा धमाका

मोदी जी जब रजनीकान्त जी से मिले थे ... तभी आभास हो जाना चाहिए था कि कुछ न कुछ "बड़ा धमाका" तो होगा ही !!

Saturday, January 4, 2014

किरायेदार

केजरीवाल जी विवाहित है...मोदी जी या राहुल जी की तरह अविवाहित नहीं...मौजूदा दौर मे अविवाहित बंदे को दिल्ली मे कोई फ्लॅट भी तो नहीं देता |

Wednesday, February 6, 2013

खलबली है खलबली ...

गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जैसे ही सिंह साहब को पता चला कि मोदी जी प्रधानमंत्री निवास आ रहे है, उन्होने अपना बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया था ... बड़ी मुश्किलों से उनको समझाया जा सका कि सिर्फ मुलाक़ात होनी है ... वैसी कोई बात नहीं है जैसा वो समझ रहे है !