Pages

Followers

Sunday, September 11, 2011

२+२ = कितना ???

मनमोहन सिंह से किसी ने पूछा : सर आप अर्थशास्त्री है ??
मनमोहन : जी हाँ मै
अर्थशास्त्री
हूँ ...
पत्रकार : तो आप बताये की २+२ कितना होता है ??
मनमोहन : देखिये २+२ होता तो 4 है पर इक बार सोनिया जी से पूछने में क्या बुराई है !

Monday, August 29, 2011

सभ्य , पढ़े लिखे और शरीफ सांसद

हमारे सब सांसद सभ्य , पढ़े लिखे और शरीफ है !!

Saturday, August 27, 2011

संसद, सांसद और शांति ...

सुषमा जी शांति से चर्चा करने की बात कर रही है ... वो भी संसद में ... यार मैं तो समझता था सुषमा जी बहुत पुरानी सांसद है ...

Friday, August 26, 2011

अमूल बेबी आज बोला ...

  अभी अभी पता चला है कि कांग्रेस पार्टी देश भर में मिठाइयाँ बटवाने की तैयारी में है ... अमूल बेबी आज बोला न ... इस ख़ुशी में ...

Wednesday, August 24, 2011

ऐसा होता तो कैसा होता ?

भारत सरकार की अभी से हालत इतनी ख़राब है; सोचो अगर 'अन्ना हजारे' का नाम 'अन्ना लाखों' होता, तो?

Monday, August 22, 2011

धरना

धरना का तो नाम ही मत लीजिये आजकल ... 

जो भी नाम लेता है साला मार खा ही जाता है ... 

खबर मिली है कल रात खाना खाते समय राहुल बाबा के मुंह से निकल गया "रायेता टेबल पर 'धरना' ... फैला मत देना ..." सोनिया आंटी ने इतना मारा है कि अभी तक सिकाई चल रही है ... अब सोनिया आंटी को क्या मालुम धरना का मतलब रखना भी होता है !! 

बेचारे राहुल बाबा उत्तर प्रदेश की बोली सीखने के चक्कर में मारे गए ...

Tuesday, August 16, 2011

सरकार के बयान

सरकार के बयान किसी लतीफे से कम नहीं ...

  •  कानून सब के लिए एक सामान है...
  •  हम अन्ना से नहीं डरते ...
  •  हम भी भ्रष्टाचार मिटाना चाहते है ...
  •   अन्ना राजनीती कर रहे है ...