Pages

Followers

Saturday, May 5, 2012

50 वी पोस्ट :- ममता दी की सलाह

सुना है कि हाल की मुलाक़ात मे ममता दी ने मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनने की सलाह दी है ... उनके अनुसार खाली मकान और पद ही तो बदलेगा ... करना तो वहाँ भी कुछ नहीं है आपको ... यहाँ की ही तरह !

Friday, May 4, 2012

पूरा देश कन्फूजिया गवा है

साला पूरा देश कन्फूजिया गवा है ... 
जो अभिनेता है वो क्रिकेट खेल रहा है ... 
जो क्रिकेटर है वो नेता बन रहा है ... 
जो नेता है वो पॉर्न स्टार बन गया है ... 
और जो पॉर्न स्टार है वो अभिनेता बन रहा है ! 
गनीमत है ऐसे मे आम जनता थोड़ा बहुत संभली हुई है ... 
नहीं तो गयी थी भैंस पानी मे !

Wednesday, May 2, 2012

मैन्टोफ्रेश, सेंटरफ्रेश व हैप्‍पीडंट की जरूरत

कांग्रेस डॉक्‍टर के पास गई, मगर डॉक्‍टर था नहीं, वो पास की दुकान  पर पूछने गए, दुकानदार ने पूछा, आप कौन हैं, और डॉक्‍टर से कौन मिलना चाहते हैं तो कांग्रेस बोली मैं कांग्रेस हूं, देश की सबसे बड़ी पार्टी, अच्‍छा अच्‍छा दुकानदार बोला, आपको डॉक्‍टर की नहीं, मैन्टोफ्रेश, सेंटरफ्रेश व हैप्‍पीडंट की जरूरत है!
(कुलवंत हैप्पी जी के फेसबूक स्टेटस से साभार )

Sunday, April 29, 2012

गलती से मिसटेक हो गई

बेचारा भोला भाला सचिन ... फंस गया चक्कर मे ... उसको तो यही लगा कि मुंबई इंडियन और काँग्रेस एक ही जैसी है ... कप्तान सरदार है और मालकिन एक महिला ... आईला ... लगता है इस बार 'भगवान' से भी गलती से मिसटेक हो गई !

Saturday, April 28, 2012

टेढ़ा है पर मेरा है ...

दो नेताओं की बीवियों के बीच झगड़ा हो गया!

 पहली: तुम्हारा पति भ्रष्ट और मूर्ख है वह सरे-आम रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया!

 दूसरी: ये बेहूदा बकवास है और वह जोर से चिल्लाई तुम किसके बारे में कह रही हो तुम्हारे पति पर भी तो भ्रष्टाचार पर उच्च स्तर की कार्यवाही हो रही है!

 पहली: हाँ मैं मानती हूँ, पर मेरे पति के आरोप पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कार्यवाही कर रहा है और तुम्हारे पति के आरोपों की कार्यवाही ...एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी कर रहा है!

Wednesday, April 25, 2012

"उई भिल कान्टीन्यू आभर ग्रोथ..."

श्री देव कुमार झा जी के सौजन्य से ... 
हिन्दुस्तान की रेटिंग गिर गई.... 
प्रणव मुखर्जी : ऊई ढोंट केयर एभाऊट दीज़ रेटींग्स, उई आर लार्झेस्ट डेमोक्रेसी इन दीस भर्ल्ड... उई भिल कान्टीन्यू आभर ग्रोथ...

Friday, April 6, 2012

लौट आ किसी बहाने से

मैनपुरी नगरपालिका सफाई कर्मचारी को समर्पित :-

"बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;
तू लाख खफा सही पर आ कर एक बार तो देख;
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!"