Pages

Followers

Wednesday, August 8, 2012

पेट ही तो भरना है ???

जब तक मोबाइल नहीं होगा ... '३० मिनट मे पिज्जा' कैसे मांगवाओगे ???

यह किस ने कह दिया पेट सिर्फ रोटी से भरता है ???

Friday, August 3, 2012

भारत मे इंकलाब

हमारे देश में इन्कलाब क्यों नही आता ???
क्योंकि, गरीब में हिम्मत नहीं है; मिडल क्लास को फुर्सत नहीं है; और अमीरों को इसकी जरुरत नहीं है !

Friday, July 27, 2012

नेग और ब्याज

सुना है तिवारी साहब किन्नरों को नेग के साथ साथ पिछले 32 सालों का ब्याज भी बाँट रहे है ???

Wednesday, July 25, 2012

राष्ट्रपति बनने का राज

प्रणब मुख़र्जी की पत्नी सुरवा ने कहा, "हम 55 साल में एक बार भी नहीं लड़े"!

भाभी जी, आप से तो क्या, वो किसी महिला से नहीं झगड़ते, तभी तो आज राष्ट्रपति बने हैं!

Monday, July 23, 2012

राष्ट्रपति चुनाव प्रचार मे हुआ खर्चा ज्यादा

लगता है प्रणव दा ने अपने चुनाव प्रचार पर कुछ ज्यादा ही खर्चा कर दिया ... पेट्रोल के दाम फिर बढ़े ... :(

Saturday, July 7, 2012

बेदाग़

जली को आग कहते है;
 बुझी को राख कहतें हैं;
 जिनके सरे सबूत जल जायें;
 उन नेताओं को बेदाग़ कहते है!

Thursday, July 5, 2012

करे कोई भरे कोई

हे गॉड ...

हम को माफ करना ... न जाने कितनी बार हम तुम को कोसा जब जब ... डिग्गी , चिददु , राजा, अमूल बेबी या उसकी अम्मा के कारनामो के बारे मे सोचा ... हम को समझ मे नहीं आया तुम ऐसा मिसटेक कैसे किया कि इन जैसा लोगो को तुम बनाया ... जो लोग जिस थाली मे खाया उसमे ही छेद किया ... हम को तुम पर बहुत गुस्सा आया ... पर अब पता चला है ... हे गॉड कि इस मे तुम्हारा कोई दोष नहीं है ... यह सब तो उस मुए 'गॉड पार्टिकल' का गलती है ... हम को माफ करना !