Pages

Followers

Monday, September 24, 2012

फ़र्क

अध्यापक (मंत्री-पुत्र से) : बताओ, सूखे और बाढ़ में क्या फर्क है ?

मंत्री-पुत्र : जमीन आसमान का !

अध्यापक : वह कैसे ?

मंत्री-पुत्र : सूखे में मेरे पापा जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से ।

Friday, September 21, 2012

थोड़ा कहा बहुत समझना ...

जो प्रधानमंत्री जी ने कहा :-
" रुपये पेड़ों पर नहीं उगते ..."
जो वो कहना चाह रहे थे :-
" रुपये कोयले की खदानों मे मिलते है ..."

Sunday, September 2, 2012

गुस्ताखी माफ ... प्रधानमंत्री जी

अपने प्रधानमंत्री जी की शान मे कुछ गुस्ताखी करने की हिमाकत कर रहा हूँ ... गौर फरमाइए ...

"An economist is an expert who will know tomorrow why the things he predicted yesterday didn't happen today."

(अँग्रेजी मे इस लिए लिखा है क्यूँ कि माफ कीजिएगा हिन्दी मे उनका हाथ भी ज़रा तंग है ...)

Thursday, August 30, 2012

मन्नू भईया गए तेल लेने ...

खबर: प्रधानमंत्री ईरान यात्रा पर चले गए...
.
..
...
यानी देश में कोयले पर कोहराम मचा है और मन्नू भईया गए तेल लेने !!

Thursday, August 9, 2012

माँ , भूख और मोबाइल

"भूखे बच्चों की तसल्ली के लिए ... माँ ने फिर मोबाइल बजाया देर तक ..."

Wednesday, August 8, 2012

पेट ही तो भरना है ???

जब तक मोबाइल नहीं होगा ... '३० मिनट मे पिज्जा' कैसे मांगवाओगे ???

यह किस ने कह दिया पेट सिर्फ रोटी से भरता है ???

Friday, August 3, 2012

भारत मे इंकलाब

हमारे देश में इन्कलाब क्यों नही आता ???
क्योंकि, गरीब में हिम्मत नहीं है; मिडल क्लास को फुर्सत नहीं है; और अमीरों को इसकी जरुरत नहीं है !