Pages

Followers

Saturday, February 16, 2013

आम आदमी का "तेल"

लगता है सरकार और यह तेल कंपनियाँ भूल गयी है कि तेल कंपनियों का काम धरती से तेल निकालना है ना कि आम आदमी का "तेल" निकालना ।

Monday, February 11, 2013

दुखद या सुखद

सुनने मे आया है कि पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती आज एक न्यूज़ चैनल से कह रही थी, "अफ़ज़ल गुरु को अंतिम समय में उसके उसके पाँच साल के बेटे से भी नही मिलने दिया गया ये बहुत ही दुखद है ... "
.
.
.
.
.
.
आदरणीय महबूबा मुफ़्ती जी ज़रा गौर करें कि जो व्यक्ति पिछले ग्यारह साल से जेल में बंद हो और उसके घर 'उसका' पाँच साल पहले बेटा हो ये बात और भी ज़्यादा दुखद है !!!

Wednesday, February 6, 2013

खलबली है खलबली ...

गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जैसे ही सिंह साहब को पता चला कि मोदी जी प्रधानमंत्री निवास आ रहे है, उन्होने अपना बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया था ... बड़ी मुश्किलों से उनको समझाया जा सका कि सिर्फ मुलाक़ात होनी है ... वैसी कोई बात नहीं है जैसा वो समझ रहे है !

Sunday, February 3, 2013

गूगल भी फ़ेल हो गया

भाईसाब यू.पी. मे ऐसे ऐसे जिले बना दिये हैं माया और मुलायम ने कि गूगल भी नहीं बता पाता कि ये कहां है ....

Tuesday, January 22, 2013

टक्कर का उपाध्यक्ष

भाजपा भले ही किसी को भी अपना अध्यक्ष बनाए कम से कम उपाध्यक्ष तो काँग्रेस की टक्कर का होना चाहिए...राहुल महाजन का नाम प्रस्तावित है !

Saturday, January 19, 2013

अब तुम बड़े हो गए हो

अब कल से राहुल भैया जी 'एडल्ट डाइपर' पहनेंगे ... आज सब मिल कर समझाये है ... 
" अब तुम बड़े हो गए हो !!! "

Thursday, January 17, 2013

तेल का खेल

तेल कीमत बढने से महंगाई बढेगी। महंगाई बढने से आम आदमी का तेल निकलेगा और आम आदमी जब तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद कम हो जाएगी :- राहुल गांधी