Pages

Followers

Saturday, August 10, 2013

एक ऐतिहासिक दिन ...

इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त ...

सिर्फ 5 दिन बाद ...

जी हां

सिर्फ 5 दिन बाद 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी...

लगातार 1 घंटे बोलेंगे...

एक ऐतिहासिक दिन...

Thursday, August 8, 2013

छूत की बीमारी

अंटशंट बयान देने वाले नेताओं की बढती संख्या से ज्ञात होता है कि चुतियापा छूने से,गले मिलने से,साथ खाने से,नहीं फैलता बल्कि देखा देखी फैलता है !!

Thursday, July 25, 2013

पाँच रुपये मे भरपेट भोजन


कांग्रेस के रशीद मसूद ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में पांच रुपये में कोई व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है।

बाद मे उन्होने धीरे से कहा कि संसद की केंटीन मे ... अब संसद भी तो दिल्ली मे ही है — समझता नहीं है यार ... ;)

Tuesday, July 9, 2013

अमरीकी डॉलर से बड़ा हमारा टमाटर

आज कल के मौजूदा दौर मे जब जब आप का दिल रुपये की गिरती कीमत और टमाटर के बढ़ते दामों दुखी होने लगे ... तब तब ... ज़रा गौर से सोचिएगा कि ...
उस अमरीकी डॉलर की भला क्या औकात है ?
.
..
...
उस से महंगे तो हमारे टमाटर हैं।

Tuesday, July 2, 2013

मैं चला पतंग उड़ाने

जब जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बहुगुणा जी मौसम साफ होने की बात करते है ... डर लगता है कि अगले ही पल यह न कहें, "मैं चला पतंग उड़ाने !"

Friday, April 26, 2013

आदम से आजम तक

"निकलना ख़ुल्द से 'आदम' का सुनते आये थे लेकिन ;

बड़े बेआबरू हो कर अमरीकी हवाई अड्डे से 'आजम' निकले !!"

Friday, April 5, 2013

पॉज़िटिव बनाम नेगेटिव

राजनीति की सब से पॉज़िटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दुश्मन नहीं होता !
राजनीति की सब से नेगेटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दोस्त नहीं होता !