Pages

Followers

Saturday, April 5, 2014

जनहित मे जारी

जनहित मे जारी :-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनावों मे उपयोग मे आने वाली ईवीएम मे कुछ तकनीकी समस्या पाई गई है ... सभी मित्रो से अनुरोध है वोट डालने से पहले ... कमल के फूल के सामने दिया बटन दबा कर सुनिश्चित कर लें कि ईवीएम ठीक से काम कर रही है |

Wednesday, March 5, 2014

कोड ऑफ कंडक्ट

केजरीवाल :- मुझे कोड ऑफ कंडक्ट मत समझाइए |
पुलिसवाला :- ओह सोर्री सर मैं भूल गया था यह बातें आप लोगों को समझ कहाँ आती है |

Saturday, February 15, 2014

राजीव आवास योजना का सहारा

पहले डुप्लेक्स हाथ से निकला ...
अब हाल मे मिला हुआ मकान भी हाथ से जाएगा ...

अब ऐसी सूरत मे तो केवल ...

"राजीव आवास योजना का सहारा है |"

Wednesday, January 22, 2014

'तहज़ीब-ए-लखनऊ'

पूरे देश ने दिल्ली के कानून मंत्री और पुलिस अधिकारी की बहस देखी ... यही बहस अगर लखनऊ मे हुई होती तो कुछ इस तरह होती :-
 
मंत्री जी : देखिए अगर आप हमारी बात नहीं मानेगें तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में गुस्ताख़ना कलिमात पेश कर देंगे।
 
पुलिस अधिकारी : हज़ूर फ़िर हम भी आपके रुखसार मुबारक पे ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक गुलाब की मानिंद चमक उठेगा।

 
यह है 'तहज़ीब-ए-लखनऊ'।

 
आदाब अर्ज़ है |

Saturday, January 4, 2014

किरायेदार

केजरीवाल जी विवाहित है...मोदी जी या राहुल जी की तरह अविवाहित नहीं...मौजूदा दौर मे अविवाहित बंदे को दिल्ली मे कोई फ्लॅट भी तो नहीं देता |

Wednesday, December 25, 2013

वाह री राजनीति ... तेरे भी खेल गज़ब !!!!

लो कर लो बात ...
.
.
.
.
32 सीटों वाली भाजपा केवल "चार" विधायकों का इंतजाम नहीं कर पायी|
.
.
.
.
और
.
.
.
.
8 सीटों वाली कांग्रेस ने 28 विधायकों का इंतजाम कर लिया !

Thursday, November 21, 2013

१०० वीं पोस्ट - गाली की परिभाषा

प्रोफेसर ने हिंदी की क्लास में सब से पूछा,"गाली की परिभाषा बताओ?"
कोई भी जवाब न दे पाया ... तब पप्पू आगे आया और बोला ...

पप्पू: मेरा भाषण सुनने के बाद अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है, उसे हम गाली कहते हैं।