Pages

Followers

Friday, April 24, 2015

अथ श्री 'घाघ आदमी' कथा

और फिर 'आम आदमी' धीरे धीरे 'घाघ आदमी' बन गया।

Wednesday, July 9, 2014

मेरा बुलबुल सो रहा है ...

लोकसभा में सो कर राहुल जी उन लोगो का मुंह बंद कर दिया है जो कह रहे थे कि चुनावी हार, कोर्ट केस और इनकम टैक्स के नोटिस ने उनकी नींद उड़ा दी !!!

Thursday, June 5, 2014

शाल के बदले साड़ी

गनीमत है नवाज़ शरीफ साहब ने शराफ़त दिखाते हुये ... साड़ी ही भेजी ... कहीं "टोपी" भेज देते ... तो फिर बवाल होता !!

Saturday, May 17, 2014

बड़ा धमाका

मोदी जी जब रजनीकान्त जी से मिले थे ... तभी आभास हो जाना चाहिए था कि कुछ न कुछ "बड़ा धमाका" तो होगा ही !!

Sunday, April 20, 2014

करोड़पति बनें मात्र पंद्रह दिनों में


कम लोगों को पता है लोकल ट्रेनों और बसों में बिकने वाली 'करोड़पति बनें मात्र पंद्रह दिनों में' नामक पुस्तक के लेखक दरअसल रॉबर्ट वाड्रा जी है |

Saturday, April 5, 2014

जनहित मे जारी

जनहित मे जारी :-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनावों मे उपयोग मे आने वाली ईवीएम मे कुछ तकनीकी समस्या पाई गई है ... सभी मित्रो से अनुरोध है वोट डालने से पहले ... कमल के फूल के सामने दिया बटन दबा कर सुनिश्चित कर लें कि ईवीएम ठीक से काम कर रही है |

Wednesday, March 5, 2014

कोड ऑफ कंडक्ट

केजरीवाल :- मुझे कोड ऑफ कंडक्ट मत समझाइए |
पुलिसवाला :- ओह सोर्री सर मैं भूल गया था यह बातें आप लोगों को समझ कहाँ आती है |