Pages

Followers

Monday, May 9, 2016

कच्छों के छेद

वैज्ञानिकों के गहन शोध के बाद सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकला कि एक औसत भारतीय के कच्छे में कम से कम साढ़े तीन छेद तो जरूर होते ही है।

परंतु कुछ अति बुद्धिजीवियों ने इस निष्कर्ष पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हुए प्रत्येक व्यक्ति के कच्छे की अनिवार्य रूप से गहन जांच की मांग की।

किंतु वे यह भूल गए कि ऐसे में उन के कच्छों के छेदों का पूरा विवरण भी जांच के बाद प्रकाश में आएगा और हो सकता है कि ऐसे में उन के कच्छे उन की लाज़ न बचा पाएं।

न दूसरों के कच्छों के छेद गिनो न अपनी लाज़ उतरवाओ।

नोट :- आप से अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण को नेताओं के डिग्री विवाद से जरूर जोड़ कर देखें।

Saturday, November 7, 2015

ऐसे वैसों को दिया है, कैसे कैसों को दिया है

अब समझ में आया दरअसल 'अदनान सामी' ने जो "ऐसे वैसों को दिया है कैसे कैसों को दिया है" कहा था वो इन सम्मान लौटाने वालो के बारे में ही कहा था।

Monday, August 3, 2015

मेहनती सुप्रीम कोर्ट

शराबी ने ठेके का दरवाज़ा खटखटाया।
ठेके वाला: क्या है?
शराबी: दारू है?
ठेके वाला: चल भाग साले... रात के 2 बजे हैं।
शराबी: कामचोर साले, तू सुप्रीम कोर्ट से बङा है क्या? जब वो रात को जाग कर काम कर सकती है तो तू क्यों नही?

Friday, April 24, 2015

अथ श्री 'घाघ आदमी' कथा

और फिर 'आम आदमी' धीरे धीरे 'घाघ आदमी' बन गया।

Wednesday, July 9, 2014

मेरा बुलबुल सो रहा है ...

लोकसभा में सो कर राहुल जी उन लोगो का मुंह बंद कर दिया है जो कह रहे थे कि चुनावी हार, कोर्ट केस और इनकम टैक्स के नोटिस ने उनकी नींद उड़ा दी !!!

Thursday, June 5, 2014

शाल के बदले साड़ी

गनीमत है नवाज़ शरीफ साहब ने शराफ़त दिखाते हुये ... साड़ी ही भेजी ... कहीं "टोपी" भेज देते ... तो फिर बवाल होता !!

Saturday, May 17, 2014

बड़ा धमाका

मोदी जी जब रजनीकान्त जी से मिले थे ... तभी आभास हो जाना चाहिए था कि कुछ न कुछ "बड़ा धमाका" तो होगा ही !!