Pages

Followers

Thursday, December 29, 2011

नेता जी का टेम्पो हाई

इस हाईटेक युग में अगर नेता जी के साथ दो चार असलहाधारी ना हो तो नेता कहना गलत होगा। इसी फोटो में सपा से एमएलए का चुनाव लड़ रहे नेता जी के गुर्गों को ही देखिए किस तरह आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये नजारा और कहीं का नहीं सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर का है। इसे तो देखकर यही लगता है कि आचार संहिता का पालन कितना हो रहा है।

Monday, December 26, 2011

बड़ी मेहरबानी

ये मनमोहन भी ले लो;
 ये दिग्विजय भी ले लो;
 भले छीन लो हमसे सोनिया गांधी!
 मगर हमको लौटा दो, वो कीमतें पुरानी;
 वो आटा, वो गैस, वो बिजली, वो पानी!
 बड़ी मेहरबानी, बड़ी मेहरबानी!!

Saturday, December 24, 2011

ये नेता झूठ कितना बोलते हैं!

नेताओं से भरी एक बस जा रही थी अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर खेत में एक पेड़ से जा टकराई!

 खेत मालिक दौड़ता हुआ आया सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया!

 कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए?

 रामू ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है पुलिस ने पूछा, सब मर गए थे क्या?

 रामू बोला, नही! कुछ कह रहे थे कि वे नही मरे, पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झूठ कितना बोलते हैं!

Wednesday, December 14, 2011

विदेश में काला धन और सांसद

"अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी सांसद का विदेश में काला धन होने की सूचना नहीं है।" - वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी

Tuesday, November 29, 2011

स्वास्थ्य मंत्री का दौरा


 एक बार एक स्वास्थ्य मंत्री एक मनोरोगियों के अस्पताल में गया, वह सबसे पहले मुख्य मनोचिकित्सक से मिला फिर उससे पूछने लगा आप कैसे पता लगाते हैं कि एक रोगी बिल्कुल ठीक हो गया है!

 मनोचिकित्सक उसे एक कमरे में ले गया जहाँ कुछ रोगी खड़े थे और पास में एक बाथटब पानी से भरा हुआ था मनोचिकित्सक ने कहा, सर हम उन्हें उस बाथटब के पास ले जाते हैं!

 और उन्हें एक चम्मच और एक कप देते हैं, और उन्हें बाथटब खाली करने को कहते हैं हाँ मैं देख रहा हूँ!

 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा! जो बिलकुल ठीक हो जाता है वो तो कप का इस्तेमाल करता होगा ताकि टब जल्दी खाली हो जाए!

 मनोचिकित्सक ने कहा, जी नहीं सर!

 जो बिलकुल ठीक हो जाता है वो सीधे जाकर इलैक्ट्रिक प्लग दबाता है, जिससे पानी खुद-ब-खुद बाहर चला जाता है!

Thursday, November 24, 2011

संसद चल रही है ... ???

ये सब्ज़बाग़ हैं सारे ज़रा ख़याल रहे ...
संसद न चलते हुए भी चल रही है ... ज़रा ख़याल रहे ...

Wednesday, November 23, 2011

महंगाई का कारण

सरकार के अनुसार ... "बढती महंगाई का कारण लोगो का बढता जीवन स्तर है जिस कारण चीजों को मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम "... जाहिर है भई ... ३२ रुपये तो हर एक के पास है ... ऐसे में तो महंगाई बढनी ही थी !