Followers
Thursday, June 28, 2012
Wednesday, June 27, 2012
ज़रदारी ने की गलती से मिसटेक
कल से हर कोई बेचारे ज़रदारी साहब के पीछे पड़ा हुआ है ... अरे भई यह हिंदुस्तानी नाम होते ही इतने एक से है ... कोई भी धोखा खा जाये ... मसलन ...
अर्णब - प्रणब
सोनिया - सानिया
सुरजीत - सरबजीत
अब इतनी सी बात पर लगातार ज़रदारी की माँ बहन करते रहना कहाँ का इंसाफ है ??? बेचारा राष्ट्रपति है ... वो भी पाकिस्तान का ... उसके तो वैसे भी कच्चे चावल है ... हो गयी बेचारे से गलती से मिसटेक ...
अर्णब - प्रणब
सोनिया - सानिया
सुरजीत - सरबजीत
अब इतनी सी बात पर लगातार ज़रदारी की माँ बहन करते रहना कहाँ का इंसाफ है ??? बेचारा राष्ट्रपति है ... वो भी पाकिस्तान का ... उसके तो वैसे भी कच्चे चावल है ... हो गयी बेचारे से गलती से मिसटेक ...
Tuesday, June 26, 2012
इमरजेंसी के ३७ साल
३७ साल पहले एक इमरजेंसी लगी थी देश में और एक इमरजेंसी अब लगी है देश की जनता के बजट में ... सरकार तब भी काँग्रेस की थी ... सरकार अब भी काँग्रेस की है ... सरकार तब भी एक महिला चलती थी ... सरकार अब भी एक महिला ही चलती है ... विपक्ष तब भी होते हुये नहीं सा था ... विपक्ष अब भी होते हुये नहीं सा है ... जनता तब भी मजबूर थी ... जनता अब भी मजबूर है ... कोई बताएगा इन ३७ सालों मे भला क्या बदला ... सिवाए फेसबूक, ट्वीटर, गूगल +, ऑर्कुट के ???
Wednesday, June 13, 2012
Saturday, June 9, 2012
अफ़वाह
लोग भी पता नहीं कैसी कैसी बातें उड़ा देते है ... अब भला यह सच थोड़े ही न हो सकता है कि आजकल १० जनपथ के पास से गुजरो तो यही सुनाई देता है ... ,
"अक्कड़ बक्कड़ बाम्बे बो ... अगला राष्ट्रपति कौन हो ????"
Tuesday, May 29, 2012
'बाप' के खून का प्यासा
लो जी खबर आ रही है कि तिवारी जी के खून का नमूना मिल गया है ... वैसे भई तिवारी जी बहुत दूर की सोचते है ... जो लड़का उनका बेटा घोषित होने के लिए उनके खून का प्यासा बना बैठा है ... वो बेटा घोषित होने पर क्या क्या कर सकता है ... यह सोच सोच डर तो लगता ही होगा !
Wednesday, May 23, 2012
यह सरकार यौन उत्पीड़न की दोषी
खबर आई है कि आमिर खान के अनुसार इस सरकार पर
जल्द से जल्द यौन शोषण का आरोप लगना चाहिए और
इसको बर्खास्त करना चाहिए ...
यह सरकार सब से बड़ी दोषी है यौन उत्पीड़न की ...
जब मन करता है इसका ... जनता की ले लेती है .... !!!
इसको बर्खास्त करना चाहिए ...
यह सरकार सब से बड़ी दोषी है यौन उत्पीड़न की ...
जब मन करता है इसका ... जनता की ले लेती है .... !!!
Subscribe to:
Posts (Atom)