Pages

Followers

Friday, April 26, 2013

आदम से आजम तक

"निकलना ख़ुल्द से 'आदम' का सुनते आये थे लेकिन ;

बड़े बेआबरू हो कर अमरीकी हवाई अड्डे से 'आजम' निकले !!"

Friday, April 5, 2013

पॉज़िटिव बनाम नेगेटिव

राजनीति की सब से पॉज़िटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दुश्मन नहीं होता !
राजनीति की सब से नेगेटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दोस्त नहीं होता !

Tuesday, March 12, 2013

'होम डिलिवरी'

अगर इटली ने पूरी दुनिया को बताया कि पिज्जा कैसे बनाया जाता है ... तो मौजूदा कॉंग्रेस सरकार ने दुनिया को बता दिया कि 'होम डिलिवरी' कैसे की जाती है !!

Thursday, February 21, 2013

शिंदे साहब की स्पीडपोस्ट

अब कहीं शिंदे साहब यह न कहें कि " हम ने २ दिन पहले ही हैदराबाद आईबी को इन बम धमाकों की चेतावनी स्पीडपोस्ट से भेजी थी !! "

Saturday, February 16, 2013

आम आदमी का "तेल"

लगता है सरकार और यह तेल कंपनियाँ भूल गयी है कि तेल कंपनियों का काम धरती से तेल निकालना है ना कि आम आदमी का "तेल" निकालना ।

Monday, February 11, 2013

दुखद या सुखद

सुनने मे आया है कि पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती आज एक न्यूज़ चैनल से कह रही थी, "अफ़ज़ल गुरु को अंतिम समय में उसके उसके पाँच साल के बेटे से भी नही मिलने दिया गया ये बहुत ही दुखद है ... "
.
.
.
.
.
.
आदरणीय महबूबा मुफ़्ती जी ज़रा गौर करें कि जो व्यक्ति पिछले ग्यारह साल से जेल में बंद हो और उसके घर 'उसका' पाँच साल पहले बेटा हो ये बात और भी ज़्यादा दुखद है !!!

Wednesday, February 6, 2013

खलबली है खलबली ...

गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जैसे ही सिंह साहब को पता चला कि मोदी जी प्रधानमंत्री निवास आ रहे है, उन्होने अपना बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया था ... बड़ी मुश्किलों से उनको समझाया जा सका कि सिर्फ मुलाक़ात होनी है ... वैसी कोई बात नहीं है जैसा वो समझ रहे है !