Pages

Followers

Wednesday, January 22, 2014

'तहज़ीब-ए-लखनऊ'

पूरे देश ने दिल्ली के कानून मंत्री और पुलिस अधिकारी की बहस देखी ... यही बहस अगर लखनऊ मे हुई होती तो कुछ इस तरह होती :-
 
मंत्री जी : देखिए अगर आप हमारी बात नहीं मानेगें तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में गुस्ताख़ना कलिमात पेश कर देंगे।
 
पुलिस अधिकारी : हज़ूर फ़िर हम भी आपके रुखसार मुबारक पे ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक गुलाब की मानिंद चमक उठेगा।

 
यह है 'तहज़ीब-ए-लखनऊ'।

 
आदाब अर्ज़ है |

Saturday, January 4, 2014

किरायेदार

केजरीवाल जी विवाहित है...मोदी जी या राहुल जी की तरह अविवाहित नहीं...मौजूदा दौर मे अविवाहित बंदे को दिल्ली मे कोई फ्लॅट भी तो नहीं देता |

Wednesday, December 25, 2013

वाह री राजनीति ... तेरे भी खेल गज़ब !!!!

लो कर लो बात ...
.
.
.
.
32 सीटों वाली भाजपा केवल "चार" विधायकों का इंतजाम नहीं कर पायी|
.
.
.
.
और
.
.
.
.
8 सीटों वाली कांग्रेस ने 28 विधायकों का इंतजाम कर लिया !

Thursday, November 21, 2013

१०० वीं पोस्ट - गाली की परिभाषा

प्रोफेसर ने हिंदी की क्लास में सब से पूछा,"गाली की परिभाषा बताओ?"
कोई भी जवाब न दे पाया ... तब पप्पू आगे आया और बोला ...

पप्पू: मेरा भाषण सुनने के बाद अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है, उसे हम गाली कहते हैं।

Thursday, October 17, 2013

अंतर्राष्‍ट्रीय गरीबी उन्‍मूलन दिवस

आज अंतर्राष्‍ट्रीय गरीबी उन्‍मूलन दिवस पर सभी "क्लीन चिट" पाये "ईमानदार" नेता अपने अपने खानदान की गरीबी उन्‍मूलन हेतु शपथ लेंगे ! 
 
गरीबी उन्‍मूलन से मतलब है ... तो शुरुआत घर से ही होनी चाहिए न !?

Wednesday, October 9, 2013

(अ)सरदार टोटका

पहले मनमोहन सिंह जार्ज बुश से मिले तो वहाँ के तीन बैंक डूब गए ... अब ओबामा से मिले तो वहाँ सरकार ही शटडाउन मोड पर आ गई।
 
अरे, एक बार सरदार जी को पाकिस्तान भी भेज के देख लो भाई !!

Friday, September 27, 2013

एक कल्पना

मुलाक़ात के दौरान :-
नवाज़ शरीफ :- सिंह साहब मैनपुरी मे हुये धमाके मे मारे गए लोगो का हमें भी काफी अफसोस है !
मनमोहन सिंह :- पर मैनपुरी मे तो कोई धमाका हुआ ही नहीं !!!!!!!!!!
नवाज़ शरीफ :- आज कौन सी तारीख है ????
मनमोहन सिंह :- २९ सितंबर २०१३ ...
नवाज़ शरीफ :- शीट ... मुझे लगा आज ३० है ... माफ कीजिएगा !!!